कठुआ गैंगरेप की आज से होगी सुनवाई, पीड़िता की वकील बोलीं, मेरा रेप और मर्डर हो सकता है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में दीपिका ने कहा, 'मेरा भी रेप हो सकता है या हत्या भी करवाई जा सकती है. शायद मुझे कोर्ट में प्रैक्टिस न करने दी जाए. मैं नहीं जानती कि अब मैं यहां कैसे रहूंगी.'