#कानपुर पांच मंजिला इमारत में लगी आग
आज कानपुर के कलक्टरगंज के अन्तर्गत चावलमंडी स्थित पाँच मंजिला इमारत के नीचे के दो फ्लोर में भयंकर आग लगने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज, प्रभारी निरीक्षक कलक्टरगंज एवं सी0एफ0ओ0 टीम व अन्य थानों की फोर्स द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया।।
पाँच मंजिला इमारत में फंसे तीसरे तल से पाँच लोगो को जिनके नाम-1.उर्मिला मिश्रा पत्नी स्व0 प्रभाकर दयाल मिश्रा उम्र लगभग 70वर्ष 2.अनुराग मिश्रा पुत्र स्व0 प्रभाकर दयाल मिश्रा उम्र लगभग 40वर्ष 3.शशी मिश्रा पत्नी अनुराग मिश्रा उम्र लगभग 36वर्ष 4.श्रेया मिश्रा पुत्री अनुराग मिश्रा उम्र लगभग 05वर्ष 5.विनायक मिश्रा पुत्र अनुराग मिश्रा उम्र लगभग 2वर्ष व चतुर्थ मंजिल में फंसे लोगो के नाम-1.निशा मिश्रा पत्नी सत्येन्द्र मिश्रा उम्र लगभग 48वर्ष 2.अनुष्का मिश्रा पुत्री सत्येन्द्र मिश्रा उम्र लगभग 15वर्ष समस्त निवासीगण 73/7B चावल मंडी थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर, जिनको सी0एफ0ओ0 टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा जान जोखिम में डालते हुये इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रू0 का इनाम सी0एफ0ओ0 टीम व स्थानीय पुलिस को देने की घोषणा की गयी।
रिपोर्ट-प्रदीप मिश्रा