Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

नवरात्रि के वक्त भूलकर भी न करें ये तमाम काम, वरना नाराज हो जाएगी मां दुर्गा

श्राद्ध खत्म होने के बाद नवरात्रि की खुश में लोग झूमते हुए दिखाई देंगे। हर घर में लोग माता रानी की भक्ति में डूबे हुए दिखाई देंगे। ऐसे में इस त्योहार को लेकर तैयारियां भी कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Tarun Yadav | खबरें - 25 September 2024

श्राद्ध खत्म होने के बाद नवरात्रि की खुश में लोग झूमते हुए दिखाई देंगे। हर घर में लोग माता रानी की भक्ति में डूबे हुए दिखाई देंगे। ऐसे में इस त्योहार को लेकर तैयारियां भी कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी। 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में देवी दुर्गा की पूजा पूरे लगन के साथ की जाएगी। ऐसे में कुछ बातों का खास ख्याल आपको रखना पड़ेगा, जिसके चलते माता रानी की कृपा आप पर बनी रहेगी और घर में धन की कभी भी कमी नहीं होगी। आइए उन बातों के बारे में जानते हैं यहां। 

 - जो लोग नवरात्रि का व्रत रखते हैं उन्हें दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। साथ ही नौं दिनों तक नाखून भी नहीं काटने चाहिए। 

- यदि आप अपने घर में अंखड ज्योति जलाते हैं तो इन दिनों घर को बिल्कुल भी खाली छोड़कर न जाएं। वरना माता रानी आपसे नाराज हो सकती है।

- व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग  जैसी तमाम चमड़े की चीजों का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

- 9 दिनों तक आपको घर में नींबू बिल्कुल भी नहीं काटना चाहिए। 

- इतना ही नहीं विष्णु पुराण की माने तो नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोना निषेध है। 

- फलाहार एक ही जगह पर बैठकर ग्रहण करें। कई लोग भूख मिटाने के लिए तम्बाकू चबाते हैं। ऐसे में व्रत के दौरान बिल्कुल भी ये न करें। क्योंकि इससे आपका व्रत खंडित हो सकता है। 

- नवरात्रि के दौरान शारीरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.