Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सेहत के लिए फायदेमंद है काली चाय, दिल के लिए है वरदान

लोग चाय पीने का बहुत शौक रखते हैं। कभी अदरक वाली चाय तो कभी तुलसी वाली चाय, क्योंकि चाय पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और मन भी खुश हो जाता है।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Pooja Mishra | New Delhi, Delhi | स्वास्थ्य - 19 December 2024

लोग चाय पीने का बहुत शौक रखते हैं। कभी अदरक वाली चाय तो कभी तुलसी वाली चाय, क्योंकि चाय पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और मन भी खुश हो जाता है। क्या आपको पता है ग्रीन टी और व्हाइट टी की तरह ब्लैक टी शरीर के लिए बिल्कुल फीट है। इसका सेवन पूरी दुनिया में लोग अलग-अलग तरह और फेलेवर के साथ पीना पसंद करते हैं। दूध वाली चाय पीने से आपके शरीर को की नुकसान हो सकते हैं। यदि आप सुबह खाली पेट ब्लैक टी का सेवन करते हैं, तो उसके एक नहीं बल्कि कई फायदे आपको मिलेंगे। 

बढ़ती है प्रतिरोधक क्षमता

ब्लैक टी में ऑक्सीडेंट की मात्रा काफी पाई जाती है,  जो आपके शरीर की रोग-प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने काम करते हैं। वहीं, कोरोना काल में आप ये पीते हैं तो इससे आपको इस महामारी से दूरी बनाकर रखने में काफी मदद मिलेगी।

कैंसर से बचाने में कारागार 

रोजना यदि आप ब्लैक टी का सेवन करते हैं, तो ये आपको कैंसर से बचाने में काफी मदद करेगी। कैंसर होने की क्षमता बहुत कम हो जाती है। इतना ही नहीं ये ट्यूमर की ग्रोथ भी हमारे शरीर में नहीं होने देती है।

दिल को बनाती है स्वस्थ

काली चाय में फ्लेवोनॉयड्स भी होते हैं जो हृदय स्वास्थ्य में सुधार करते हैं और कई हृदय रोगों के जोखिम को कम करते हैं। रोजाना यदि आप 3 कप टी पीते हैं, तो इससे आपकी दिल से जुड़ी परेशानी कम होने लगती है।

पसीने की बदबू से दिलाए छुटकारा

जो लोग अपने पीसने की बदबू की वजह से काफी ज्यादा परेशान है उनके लिए ब्लैक टी किसी वरदान से कम नहीं हैं। ब्लैक टी आपके शरीर में बैक्टीरिया को पैदा नहीं होने देता है, जिससे आपके पसीने से बदबू नहीं आएगी।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.