भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 27 हजार 176 मरीज मिले और 284 लोगों की मौत हुई.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 27 हजार 176 मरीज मिले और 284 लोगों की मौत हुई. फिलहाल 3 लाख 51 हजार 87 मरीजों का इलाज चल रहा है. नए आंकड़ों को शामिल कर देश में अब तक 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 मरीजों की पहचान की जा चुकी है. वहीं इस महामारी से अब तक कुल 4 लाख 43 हजार 497 मरीजों की जान जा चुकी है. हाल ही में आंकड़े सामने आए थे, जो इस बात का संकेत दे रहे थे कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों में कोरोना बढ़ रहा है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3530 नए मामले, 52 की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,530 नए मामले सामने आए जबकि 52 और मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,04,147 हो गई है, जिनमें से 1,38,221 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं, पड़ोसी राज्य गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. हालांकि, कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी.
केरल में कोरोना का कहर जारी
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 44,06,365 हो गई. सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान राज्य में रोजाना संक्रमण के करीब 30 हजार या इससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है. वही सोमवार से अब तक 25,654 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 41,84,158 हो गई है.