कोरोना एक बार फिर से भारत में तेजी से अपने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं. पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.
कोरोना एक बार फिर से भारत में तेजी से अपने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं. पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक दर्ज हो रहा है. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 7 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है. आलम यह है कि आज लगातार दूसरे दिन देश में कोरना के 3000 से ज्यादा नए केस समाने आए हैं. इसी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे एक अहम बैठक करेंगे.
दिल्ली सीएम करेंगे बैठक
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और उनके विभाग के बड़े अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में मॉक ड्रिल के रिजल्ट दिखाए जाएंगे. इसके अलावा अन्य राज्यों में कोरोना को लेकर अभी तक की तैयारियों, कोरोना केसों बढ़ते ट्रेंड, उसका लोगों पर क्या हो रहा असर है, इन सब बिंदुओं पर सीएम केजरीवाल को सूचित किया जाएगा. बैठक के बाद केजरीवाल कोरोना वायरस को लेकर दिशा निर्देश जारी करेंगे.
क्या कहती है स्वास्थ्य मंत्रालय कि रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (31 March 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3095 नए केस सामने आए. इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 5 व्यक्तियों की मौत की खबर है. वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 1390 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 15,000 के पार पहुंच गई है. आज देश में 15,208 हो गई है.
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 15 हजार 786 हो गई है. जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 69 हजार 711 हो गया है. वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 867 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं.