बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को फिल्मी दुनिया में हर कोई देखना चाहता है। बड़े पर्दे पर आने के साथ ही एक्ट्रेस का जलवा दिखने लग जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है इसके बाद उन्होंने अपने प्यार भरे जीवन का किस्सा सुनाया है। इस समय दोनों एक्टर की लाइफ काफी चर्चा में है।
परिवार की तरह थे सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा आडवाणी ने यह बताया है कि वह किस तरह से सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार में दिल हार बैठी थी। कियारा ने कहा है कि, "सिद्धार्थ के साथ रहना मुझे घर जैसा महसूस कराता था। 'मैं सिद्धार्थ के साथ जब भी होती थी तो मुझे ऐसा लगता था कि, मैं घर पर हूं यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं, जहां मैं बहुत लाड प्यार से पली-बड़ी हूं। अपने परिवार के अलावा अगर मुझे ये चीज किसी और के साथ महसूस हुई तो वह सिद्धार्थ था।'
साउथ सिनेमा में डेब्यू करेंगी एक्ट्रेस
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को एक दूसरे से शादी की थी। राजस्थान में एक निजी समारोह के जरिए शादी रचाई गई थी और इन दिनों यह जोड़ी खूब चर्चा में है। बता दें कि, कियारा आडवाणी डॉन 3 को लेकर काफी एक्साइटेड है इतना ही नहीं इस फिल्म में कियारा के साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है अभिनेत्री साउथ सिनेमा में भी डेब्यू करने वाली है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.