Hindi English
Login

रोहित के कप्तान बनते ही टॉस जीतने में किस्मत चमकी, बनाया छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहला मैच जयपुर में जीता और दूसरा रांची में जीत कर सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 20 November 2021

भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी में paytm t20 सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही भारत के टॉस जीतने का भी किस्मत बदलने लगा, उनकी पूर्ण रूप से कप्तानी मिलने के बाद चल रहे पहले सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दोनों मैचों में टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का नेउता विपक्षी टीम को दिया.

ये भी पढ़ें:-Andhra Pradesh में भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़, 17 की मौत

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 18 मैचों में 1 बार टॉस जीता था, जोकि अपनेआप में दुर्भाग्यपूर्ण था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहला मैच जयपुर में जीता और दूसरा रांची में जीत कर सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में 35 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 1 चौके है. इस 5 छक्कों के साथ ही रोहित शर्मा 450 अंतरास्ट्रीय चक्का लगाने वाले तीसरे और भारत की तरफ से पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने यह कारनामा मात्रा 404 मैचों में किया, जबकि हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस गेल ने यह कारनामा 499 मैच में किया था तो वहीं पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शहीद अफरीदी ने यह कारनामा 487 मैचों में कर दिखाया था. 

ये भी पढ़ें:-Farm Laws Repealed: कृषि कानून वापस लिए जाने पर आज देशभर में विजय जुलूस निकालेगी कांग्रेस

t20 इंटरनेशनल रन के मामले में भी रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर काबिज़ है. पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल है, जोकि 3248 बनाए हुए है और अभी भी क्रिकेट खेल रहे है. दूसरे स्थान पर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली है जोकि 3227 बनाए है और तीसरे स्थान पर भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा है जिन्होंने 3141 रन बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:-किसान संगठनों की बड़ी बैठक, जानिए पूरा मामला

t20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 553 छक्के जड़े है, दूसरे स्थान पर शहीद अफरीदी है जिन्होंने 476 छक्के लगा चुके है. और तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा 454 छक्के के साथ है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.