बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अब इस फिल्म का लेटेस्ट गाना बथुकम्मा रिलीज किया गया है, जिसमें पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है. वहीं वीडियो सॉन्ग में सलमान खान के लुक ने फैंस का खूब ध्यान खींचा है.
साउथ इंडियन आउटफिट
'किसी का भाई किसी की जान' गाने बथुकम्मा में सलमान खान साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम भी नजर आ रहे हैं. सभी ने साउथ इंडियन आउटफिट कैरी किया है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.
तेलंगाना में 'बथुकम्मा' एक त्योहार है, जिसमें महिलाएं देवी सती की फूलों से पूजा करती हैं. इसकी एक झलक गाने में देखने को मिल रही है. इस गाने को संतोष वेंकी, ऐरा उडुपी, हरिनी इवातुरी, सुचेता बसरूर और विजयलक्ष्मी मेट्टिनाहोल ने संयुक्त रूप से गाया है. रवि बसरूर ने गाने को कंपोज़ किया है. इसके बोल किन्नल राज और हरिनी इवातुरी ने लिखे हैं.
तीन गाने रिलीज हो चुके
बता दें कि इससे पहले 'किसी का भाई किसी की जान' के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनमें 'नइयो लगदा', 'बिल्ली बिल्ली' और 'जी रहे थे हम' शामिल हैं. फरहाद सामजी ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को डायरेक्ट किया है. इसमें जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, जस्सी गिल और विनाली भटनागर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. यह फिल्म ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.