फिल्म शेरशाह का ट्रेलर (Shershaah trailer) रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है. ये फिल्म भारतीय सेना के जांबाज शहीद सिपाही विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के ऊपर बनी है. कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी की कहानी इस फिल्म के जरिए बताने की कोशिश की गई है.
फिल्म का ट्रैलर देखें
जानकारी के लिए बता दें कि 7 जुलाई 1999 को युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. 7 जुलाई 199 को एक अफसर की जान बचाते हुए भारतीय सेना जांबाज ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी. बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले एलओसी फिल्म के दौरान अभिषेक बच्चन भी विक्रम बत्रा का किरदार फिल्मी पर्दे पर निभा चुके हैं.
ये फिल्म कई मायनों में बेहतरीन है. इसकी खास बात है कि इस फिल्म में एक ऐसे नायक की कहानी दिखाई दे रही है जो भारत का सुपरस्टार है. इनके कारण कारगिल युद्ध जीतने में सफल हुए थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.