इस ईद होगा डबल धमाका फिल्म ‘Sikandar’ के साथ रिलीज होगा ‘Housefull5’ का ट्रेलर

इस ईद दर्शकों को मिलेगी डबल ट्रीट

आपको बता दें कि सलमान खान की मूवी ‘ Sikandar’ को ए.आर. मुरुगदास ने डारेक्ट किया है।

फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मेन एक्ट्रेस के रोल में नजर आएगी।

फिल्म ‘Housefull 5’ की बात करें तो ये साल की सबसे बड़ी कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है।

Housefull 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीस जैसे कई अन्य कलाकार भी फिल्म में शामिल है।

यानि अब दर्शकों को ‘Sikandar’ के साथ ‘Housefull 5 की झलक भी देखने को मिलेंगी।

बता दें ‘Housefull 5’ 6 जून को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी

आइए जानते है Indian TV के Top टीआरपी सीरियल्स के बारे में

Find out More..