एशिया कप में हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भारत नें एक बार फिर जीत हासिल कर पाकिस्तान को धूल चटाई
टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो सही लेकिन उन्हें ये नहीं पता था की सामने भारत की वो स्पिन की tigdi आने वाली है जिसके सामने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज़ घुटने टेक देते है तो पाकिस्तान के खिलाड़ी तो क्या ही उनका जवाब दे पाते,
एक समय पर तो पाकिस्तान का स्कोर 100 रन भी हो पाना मुश्किल लग रहा था वो तो bowler कम बल्लेबाज़ shaahen अफरीदी नें ada टेड़ा बल्ला चला कर स्कोर 127 तक paucha दिया.
फिर होना क्या था वही हुआ जो पिछले कई सालो से हो रहा है,पाकिस्तान की दौड़ा दौड़ा कर भारतीय बल्लेबाज़ो नें हज़ामत बनाई.
खिलाड़ी बदले, कोच बदले, लेकिन नहीं बदली तो सिर्फ एक चीज पाकिस्तान का हाल और उनका खेलने का तरीका. वो kl भी भारत से हारे थे, आज भी हारे है, और agge भी हारेंगे.
Asia Cup Winner Rohit Sharma spotted at Kalina Airport