एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबले में भारत ने मेजबान यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने पहुंची टीम इंडिया का ग्रुप-ए में मुकाबला यूएई की टीम से था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने के साथ यूएई की टीम को सिर्फ 57 रनों के स्कोर पर समेटने के साथ टारगेट को सिर्फ 4.3 ओवर्स में ही चेज कर लिया।

टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने सिर्फ 2.1 ओवर्स में 7 रन देने के साथ कुल 4 विकेट अपने नाम किए

भारत के लिए अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करने उतरे। अभिषेक ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। अभिषेक चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया है।

इसके बाद गिल और सूर्यकुमार ने भारत को पावरप्ले में ही जीत दिला दी। भारत ने इस तरह एशिया कप टी20 में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। उसने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है।

Asia Cup Winner Rohit Sharma spotted at Kalina Airport

Find out More..