आइए जानते 1960 की फैशन क्वीन और फिल्म एक्ट्रेस साधना के बारे में

पुराने जमाने की फेमस एक्ट्रेस साधना जिनके बारे में आप जानते ही होगे, ये लोकप्रिय एक्ट्रेस होने के साथ-साथ 1960 की फैशन क्वीन भी थीं।

साधना ने अपने पिता के कहने पर सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने अपनी कड़ी मेहनत से दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई. आइए जानते हैं इनके बारे में

साधना का जन्म 2 सितंबर 1941 को कराची (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था। लेकिन 1947 के बाद वह भारत आ गई।

साधना के पिता को 1930 की एक्ट्रेस साधना बोस काफी पसंद थी जिस कारण उन्होंने अपनी बेटी का नाम साधना रखा और उन्हें एक्टिंग करने के लिए प्रेरित किया।

साधना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से की थी और बाद में सिध्दार्थ कॉलेज से BA की ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की। साधना कॉलेज के प्ले में काफी हिस्सा लेती थीं।

साधना को फिल्मों में रोल नहीं मिला, जिस वजह से उन्हें घर चलाने के लिए नौकरी करनी पड़ी। इसी बीच एक प्रोडयूसर ने उन्हें फिल्म अबाना में 1 रुपये देकर साइन किया था।

इस फिल्म में भी एक्ट्रेस को ज्यादा फेम नहीं मिला लेकिन डायरेक्टर शशधर मुखर्जी ने उन्हें इस फिल्म में देखा और साधना को एक्टिंग सिखाने के लिए अपने में स्कूल बुलाया।

शशधर मुखर्जी ने एक फिल्म बनाई लव इन शिमला जिसमें उनके बेटे जॉय के साथ साधना ने डेब्यू किया। साधना ने इस फिल्म मे फ्रिंज हेयर लुक किया था। फिल्म लव इन शिमला सुपरहिट हुई और साधना का चूड़ीदार-कुर्ता और हेयर स्टाइल लुक भी काफी फेमस हुआ।

Hottest Sherlyn Chopra in sari.

Find out More..