आखिर कौन है वो पाकिस्तानी स्पिनर जिसने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर नोमान अली ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट हैट्रिक ली।

नोमान टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर बने गए हैं।

ये Test Match मुल्तान में खेले जा रहे हैं। 12 वें ओवर की पहली तीन गेंदो में ही नोमान ने वेस्टइंडीज के 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया।

नोमान ने पहले जस्टिन ग्रीव्स , टेविन इमलाच और फिर केविन सिंक्लेयर को आउट किया

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 127 रन बनकर जीत हासिल की।

बता दें कि नोमन अली से पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 1998-99 लाहौर में श्रीलंका के खिलाफ पहली हैट्रिक ली थी।

वसीम अकरम ने उसी टेस्ट सीजन के बाद श्रीलंका के खिलाफ ढाका में एक और हैट्रिक ली थी।

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद सामी, नसीम शाह और अब्दुल रज्जाक भी हैट्रिक ले चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं।

पहली टेस्ट हैट्रिक मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज फ्रडरिक रॉबर्ट स्पोफोर्थ ने ली थी।

Hottest Sherlyn Chopra in sari.

Find out More..