कौन है ये दो एक्ट्रेस जो राजेश खन्ना के लिए आपस में ही लड़ गई, लेकिन एक अभिनेत्री जो आज तक इस बात को मानने से करती है। इंकार
उस समय राजेश खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस स्टार थे
70 के दशक में राजेश खन्ना जिस फिल्म में रोल करते वह फिल्म सुपरहिट हो जाती थी
इस वक़्त राजेश खन्ना को सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता था और हर एक्ट्रेस उनके साथ फिल्म में काम करना चाहती थी
चाहे वो पर्दे के बाहर हो या पर्दे के अंदर
उन दिनों राजेश खन्ना ने अपनी back-to-back 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी- आराधना, अमर प्रेम और कटी पतंग
बता दे ये फिल्म कटी पतंग जिसके लिए दोनों एक्ट्रेस राजेश खन्ना को लेकर लड़ रही थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना, प्रेम चोपड़ा,बिंदू और आशा पारेख थे।
फिल्म में पहले एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर को चुन गया था लेकिन उस समय एक्ट्रेस सैफ अली खान को जन्म देने वाली थी।
जिस वजह से फिल्म में एक्ट्रेस का रोल आशा पारेख को दिया गया।
इसी बात से दोनों एक्ट्रेस के बीच लड़ाई हुई, लेकिन आशा पारेख इकार करती कि वो इस फिल्म में सेकंड चॉइस थी।
Hottest Sherlyn Chopra in sari.