कौन है बाबा वेंगा जिनकी एक के बाद एक भविष्यवाणियां सच होती गई

बाबा वेंगा ने कई ऐसी भविष्यवाणी की है जो सच हो गई है।

बाबा वेंगा ने 1989 में भविष्यवाणी की थी कि अमेरिका में दो लोहे के पक्षी गिरेंगे, जिसे 9/11 आतंकी हमले से जोड़ा गया था।

इसके बाद यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2020 में पूरी दुनिया में एक खतरनाक वायरस फैलेगा। उनकी ये सारी बातें सच हुई।

बुल्गारियाई की बाबा वेंगा स्टुनिका की रहने वाली है,जिनका असली नाम वैनगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था।

एक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी, बाबा वेंग ने 2025 को लेकर भी कई भविष्यवाणिया कि है।

2025 में भयानक भूकंप आ सकाता है, यूरोप की जनसंख्या कम होगा और 5079 तक दुनिया से मानव का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

1996 में बाबा वेंग की कैंसर से मौत हो गई थी। उन्होंने अपनी मौत की भविषयवाणी भी पहले ही बता दी थी।

OTT प्लेटफॉर्म पर देखें ये बेस्ट Korean crime थ्रिलर मूवीज

Find out More..