क्या सच में रद्द हो जाएगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला ?

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने परफेक्ट शुरुआत की है. पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया था. अब टीम इंडिया का अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेला जाना है.

मगर उससे पहले ही कुछ लॉ के छात्रों ने भारत-पाक मैच को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. दलील में कहा गया कि पहलगाम हमले के बाद इतनी जल्दी कोई मैच करवाना लोगों और शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों का अपमान करने के बराबर है.

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील को खारिज कर दिया है. चार लॉ छात्रों ने उर्वशी जैन के नेतृत्व में याचिका दायर की थी. उर्वशी को जस्टिस जेके माहेश्वरी और विजय बिशनोइ के सामने प्रस्तुत किया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि मुकाबले को रोका नहीं जाना चाहिए.

याचिकाकर्ताओं के वकील ने मामले को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध करने की मांग की. वहीं मैच रविवार, 14 सितंबर को खेला जाना है. मगर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, "मुकाबले को रोका नहीं जाना चाहिए." दूसरी ओर वकील ने दोबारा मांग करके कहा कि कम से कम मामले को सूचीबद्ध करवा दिया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने साफ मना कर दिया.

Asia Cup Winner Rohit Sharma spotted at Kalina Airport

Find out More..