Cricketer जहीर खान और सागरिका घाटगे बने पेरेंट्स।
जी हां, क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे क्यूट से बेबी बॉय के पेरेंट्स बन गए हैं।
कपल ने खुद इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बेबी बॉय का स्वागत किया
कपल ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें..
जहीर अपने बेबी बॉय को गोद में लिए बैठे हैं और उनकी वाइफ सागरिका उनके पास बैठी हुई मुस्कुरा रही हैं।
फोटो पोस्ट करने के साथ ही कपल ने कैप्शन में बेटे का नाम भी अनाउंस कर दिया
सागरिका और जहीर ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है।
बेबी बॉय की अनआउंसमेंट के बाद से सभी फैस और सेलेब्स ने उन्हे बधाई देना शुरु कर दिया।
जहीर खान और सागरिका घाटगे ने 23 नवंबर 2017 को शादी कि।
आखिर क्यों हनुमान जी ने लिया पंचमुखी अवतार और क्या है इन पंचमुखों का महत्व? चलिए जानते हैं।