चलिए जानते है पंजाबी सिंगर के बारे में जिनकी हो चुकी है शादी,जिन्हे देखकर आप हैरान हो जाएगे

Parmish Verma: पंजाबी सिंगर के साथ-साथ एक्टर भी है साल 2021 में परमिश वर्मा ने गीत ग्रेवाल से शादी की दोंनो की एक प्यारी सी बेटी भी है।

Karan Aujla- करण औजला करीब 9 साल से पलक को डेट कर रहे थे, और दोनों 2 मार्च 2023 को शादी के बंधन में बांध गए।

Harrdy Sandhu – हार्डी संधू की शादी उनकी गर्लफ्रेंड जेनिथ संधू से हुई है, जेनिथ सांधू एक मॉडलर और एक्ट्रेस है,

दोनों साल 2017 में Backbone song में भी नजर आए थें।

Diljit Doshanjh: सूत्रों के मुताबिक दिलजीत दोसांझ की शादी हो चुकी है,

और उनका एक बेटा भी है। दिलजीत दोसांझ अपनी पहली पत्नी संदीप कौर से अलग हो चुके है।

Jassie Gill: जस्सी पंजाबी सिंगर और एक्टर है, जिनकी दो बेटियां है- रुजस कौर और जैजविन गिल

Ammy Virk: एमी विर्क शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है।

कई ऐसे सिंगर है जिनकी शादी हो चुकी हो लेकिन वो अपनी पर्सनल शेयर नहीं करते। पंजाबी स्टार्स अपनी शादी

इसलिए छुपाते है ताकि इसका असर उनके काम पर ना पड़ें। उनकी पॉपुलैरिटी काम ना जाए।

कौन है बाबा वेंगा जिनकी एक के बाद एक भविष्यवाणियां सच होती गई

Find out More..