फैक्ट्रियों से ज़्यादा ऑक्सीजन इन 5 पेड़ों से पैदा होता है, यही हमारे जीवन रक्षक हैं.

देखा जाए तो इसके कारण पूरे देश में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर कमजोर पड़ गया है.

  • 2695
  • 0

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को तबाह कर रखा है. कोरोना वायरस के कारण भारत बर्बादी के कागार पर है. अभी इस देश की समस्या ऑक्सीजन है. देखा जाए तो इसके कारण पूरे देश में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर कमजोर पड़ गया है. ऑक्सीजन की कमी इतनी है कि लोग इसके बिना मर रहे हैं. सोचिए कि ऑक्सीजन के बिना लोगों की ज़िंदगी न के बराबर है. हम आज आपको अपने इस आर्टिकल में 5 ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फैक्ट्रियों से ज्यादा ऑक्सीजन का सृजन करते हैं. जानकार बताते हैं कि ये पेड़ ऐसे हैं जिनसे ऑक्सीजन की कभी कमी नहीं होती है.

बरगद 

ऑक्सीजन के लिहाज़ से बरगद का पेड़ बहुत ज़रूरी है. जानकार बताते हैं बरगद जितना विशाल और बड़ा रहेगा वो उतना ही ऑक्सीजन बनाएगा. ऐसे में हमें बरगद पेड़ रोपना चाहिए ताकि ऑक्सीजन की कमी कभी नहीं रहें.


अशोक 

धार्मिक मान्यताओं के आधार पर अशोक का पेड़ बहुत ही उपयोगी है. देखा जाए तो अशोक का पेड़ भी हमारे पर्यावरण के लिए काफी फायदेमंद है. इसकी खासियत ये है कि ये दूषित गैसों को शुद्ध करता है और भारी मात्रा में ऑक्सीजन का निर्माण करता है. मतलब ये कि अशोक का पेड़ हमारे लिए बेहद ज़रूरी है.


पीपल 

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि  ये पेड़ अपनी पूरी जिंदगी में इतना ऑक्सीजन बना सकता है जितना कोई फैक्ट्री भी नहीं बना पाती. हिन्दू धर्म में इस पेड़ की पूजा भी की जाती है.  पीपल का पेड़ अन्य पेड़ों के मुकाबले ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन बनाता है.


नीम 

नीम  एक औषधीय पेड़ है. इसे हम कई रूपों में इस्तेमाल करते हैं. इसकी छाया में ठंडी भी मिलती है. ये किटाणुओं से हमारी रक्षा करता है. हिन्दू धर्म में इसे देवी स्थल के रूप में माना जाता है. ये एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है.


जामुन

जामुन का पेड़ कई मायनों में हमारे लिए फायदेमंद है. एक तो ये फल हमें मिठे-मिठे जामुन देता है, जो स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. इसके अलावा ये पेड़ ऑक्सीजन भी सृजित करता है.


प्रकृति ने हमें पेड़ के रूप में वरदान दिया है. कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई है. अगर हम इन पेड़ों को रोपण करें तो ऑक्सीजन की कमी को दूर कर सकते हैं. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT