580 साल बाद लगेगा सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जानिए कब से होगा शुरू

580 साल बाद जाकर लगेगा सबसे लंबा चंद्र ग्रहण. भारत में जानिए क्या होगा चंद्र ग्रहण लगने का समय.

  • 1020
  • 0

चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के वक्त कई सारे अहम खगोलीय घटनाएं होती हुई नजर आती हैं. ये ज्योतिष के लिहाज से बेहद जरूरी होते हैं. इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 के दिन पड़ने वाला है. साल का यह तीसरा ग्रहण और दूसरा चंद्र ग्रहण काफी ज्यादा खास साबित होगा. इसके अलावा चंद्र ग्रहण लगने के ठीक 15 दिन बाद 4 दिसंबर 2021 को एक सूर्य ग्रहण भी लगात हुआ दिखाई देने वाला है. 

इस बार का चंद्र ग्रहण इसीलिए भी खास है क्योंकि ये 580 साल बाद लगने वाला है. इस बार का चंद्र ग्रहण पिछले 580 साल का सबसे लंबा और आंशिक चंद्र ग्रहण होने वाला है. ये साढ़े तीन घंटे तक के लिए लगने वाला है. भारत में इसका समय दोपहर 12:48 से लेकर 4:17 मिनट तक रहने वाला है. देखा जाए तो आंशिक चंद्र ग्रहण सिर्फ भारत, असम और अरुणाचल प्रदेश में नजर आने वाला है.

648 साल बाद फिर लगेगा ऐसा ग्रहण

1440 में इससे पहले इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण लगा था. वही, 19 नंवबर 2021 के बाद अब जाकर 8 फरवरी* 2669 में इतना लंबा चंद्र ग्रहण लगता हुआ नजर आएगा. इसका मतलब ये कि 19 नवंबर के बाद 648 साल के बाद ऐसा ग्रहण फिर से लगता हुआ दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण का समय ज्यादा होने के चलते लोग ज्यादा देर तक इस खगोलीय घटना का अभुनव ले सकेंगे.

क्यों रहेगा इतना लंबा चंद्र ग्रहण

इतना लंबा चंद्र ग्रहण  होने के पीछे  खगोलविदों का मानना है कि धरती से चांद की दूरी ज्यादा होने के चलते 19 नवंबर को जो ग्रहण लगेगा उसकी अवधि ज्यादा रहेगी. धरती और चांद के बीच की दूरी कम होती तो इस ग्रहण की अवधि भी कम होती है. इस साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के बाद अगला चंद्र ग्रहण साल 2022 में 8 नवंबर को होगा. यानि खगोलप्रेमियों को इसके लिए 1 साल तक का इंतजार करना पड़ेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 4 ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें से दो सूर्य ग्रहण हैं और दो चंद्र ग्रहण हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT