डेविड वार्नर ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, नीदरलैंड के खिलाफ लगाए छठा शतक

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म लेकर आए हैं. आज उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 139
  • 0

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म लेकर आए हैं. आज उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है. डेविड वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले हैं और 5 पारियों में दो बार शतक जड़ चुके हैं. नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाकर डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.

डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप करियर

वर्ल्ड कप के मैच में खिलाड़ियों का जोश एकदम तेज हो चुका है सभी एक दूसरे को बचाने में जुट गए हैं. आपको बता दे की रोहित शर्मा ने इस दमदार मैच में सचिन तेंदुलकर को काफी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी है. जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शक नहीं लगाए हैं और नया रिकॉर्ड बना लिया है. उनके बाद दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाए थे. अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 6 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.

रनों का पहाड़

आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया की पारी में डेविड वार्नर ने गजब का खेल खेला है. दरअसल खिलाड़ी ने 93 गेंद में 104 रनों की शानदार पारी खेली है. इसके बाद इस खेल में मैक्सवेल नजर आए हैं यह शुरू से आखिर तक मैच में हावी रहे हैं. आपको बता दे की मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंद में 106 रनों की पारी खेली है और एक नए रन का पहाड़ खड़ा कर दिया है. इतना ही नहीं 240 से ऊपर स्ट्राइक रेट रन बनाने वाले मैक्सवेल ने 9 चौके और 8 छक्के मारे हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT