जयपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का अलग अंदाज देखने को मिला. उन्हें पिंक सिटी की सड़कों पर स्कूटर चलाते देखा गया. खास बात यह है कि राहुल गांधी एक छात्रा के साथ स्कूटी की पिछली सीट पर बैठे नजर आए. छात्र स्कूटर चला रहा था और राहुल गांधी पीछे बैठे थे. इस दौरान राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए जयपुर की सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके चलते कांग्रेस सांसद की सुरक्षा में तैनात जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ब्रेकिंग- जयपुर: पिंक सिटी की सड़कों पर राहुल गांधी, एक छात्रा की स्कूटी पर पीछे बैठकर जयपुर की सड़कों पर निकले कांग्रेस सांसद,
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) September 23, 2023
महारानी कॉलेज से स्कूटी पर सवार होकर ऐसे निकले राहुल गांधी।@RahulGandhi @INCRajasthan @NavbharatTimes #RahulGandhi pic.twitter.com/oBfHCAlqWi
मुख्यालय भवन की आधारशिला
राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास करने पहुंचे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने दोपहर करीब 1.30 बजे जयपुर में नए कांग्रेस मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी. इससे ठीक पहले राहुल गांधी जयपुर की सड़कों पर स्कूटी चलाते नजर आए थे.
राहुल गांधी का अंदाज
पिंक सिटी की सड़कों पर स्कूटर पर घूमने का राहुल गांधी का अंदाज बेहद खास था. राहुल गांधी महारानी कॉलेज से स्कूटर पर निकले. उसने हेलमेट पहन रखा था. बताया जा रहा है कि स्कूटी एक छात्र चला रहा था. राहुल गांधी स्कूटी की पिछली सीट पर बैठे थे. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी उनके इस अंदाज को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे थे.
कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत पार्टी प्रभारी और सहप्रभारी ने उनका खास स्वागत किया. जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके लिए पार्टी ने खास तैयारी की है. इस कार्यक्रम के लिए जब राहुल गांधी जयपुर पहुंचे तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. हालांकि इस दौरान सचिन पायलट नजर नहीं आए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.