कांग्रेस के विधायक यूडी मिंक पर फिर हुई दर्ज, बीजेपी प्रत्याशी पर कड़ा एक्शन

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक यूडी मिंज का एक महिला से बहस करने और उसका मोबाइल फोन छीनने का वीडियो वायरल हुआ था.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 121
  • 0

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक यूडी मिंज का एक महिला से बहस करने और उसका मोबाइल फोन छीनने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद महिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से शिकायत की. इतना ही नहीं महिला को न्याय दिलाने के लिए कुनकुरी से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय ने अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव कर एनएच जाम कर दिया था.

कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

अब इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला से बदसलूकी के आरोप में वर्तमान कुनकुरी विधायक यूडी मिंज समेत आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, थाना घेरने और एनएच जाम करने वाले बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय के खिलाफ भी पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

आचार संहिता का उल्लंघन

दरअसल, मंजू भगत नाम की महिला ने बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे उनके घर पर बड़ी संख्या में लोग आए और घर के अंदर घुस गए. उनकी तरफ से कहा जा रहा था कि वह क्या काम कर रही हैं. इसके बाद वे फोटो लेकर चले गए. तभी पीछे से कुनकुरी विधायक यूडी मिंज आए, उन्होंने कहा कि आपकी भाजपा ने क्या किया, देखिए 15 लाख रुपए की योजना आपके खाते में आई या नहीं। यह बात विधायक कह रहे थे.

शिकायत पर महिला से बदसलूकी

इस बीच इस मामले को लेकर बीजेपी भी आक्रामक हो गई है और सोमवार को कुनकुरी से बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में जुटकर थाने का घेराव किया और एनएच भी जाम कर दिया. जिसके बाद मंगलवार को कुनकुरी पुलिस ने रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत पर महिला से बदसलूकी करने वाले विधायक यूडी मिंज समेत आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का अपराध दर्ज कर लिया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT