राजस्थान में अशोक गहलोत ने किया चुनावी वादे, परिवारों को मिलेगा लाभ

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को झुंझुनूं के अरड़ावता में पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री स्व. शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

अशोक गहलोत
  • 147
  • 0

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को झुंझुनूं के अरड़ावता में पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री स्व. शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधव, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

गृह लक्ष्मी की गारंटी

प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा चुनावी वादा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम गृह लक्ष्मी की गारंटी देंगे. जिसके तहत परिवार के मुखिया को हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए गैस का दायरा 500 रुपये तक बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं के कारण सरकार दोबारा मिलेगी.

विपक्ष का भी सम्मान

सीएम गहलोत ने कहा कि जिस समय शीशराम ओला जी को पद्मश्री मिला था, उस समय हम पढ़ते थे. एक नाम सुनते थे शीशराम ओला. उन्होंने किसानों पर चर्चा करते हुए कहा कि काले कानून बनाने वाली केंद्र सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा और काले कानून वापस लेने पड़े. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष का भी सम्मान करते हैं. लेकिन वे दुश्मनी निकालते हैं. हम चाहते थे कि प्रियंका गांधी जी पहली गारंटी बनें। मैं गारंटी देता हूं कि हमारी सरकार आएगी.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT