नासा के सूर्य ज्ञान में किया कारनामा, वैज्ञानिक भी रह गए दंग

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा जब भी कुछ करती है तो दुनिया भर के वैज्ञानिकों की उस पर नजर रहती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 176
  • 0

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा जब भी कुछ करती है तो दुनिया भर के वैज्ञानिकों की उस पर नजर रहती है. इसी कड़ी में नासा के सूर्ययान ने हाल ही में ऐसा कारनामा किया कि उसने न सिर्फ रिकॉर्ड बना लिया बल्कि उसकी खूब तारीफ भी हो रही है.

वैज्ञानिकों की खूब तारीफ

दरअसल, नासा के सोलर प्रोब का नाम पार्कर सोलर प्रोब है. पार्कर सोलर प्रोब ने दो रिकॉर्ड बनाए हैं. यह सूर्य के काफी करीब पहुंच चुका है और इस दौरान इसकी गति काफी तेज है. दिलचस्प बात यह है कि पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य के चारों ओर अपनी 17वीं परिक्रमा की है.

पार्कर सोलर प्रोब की स्पीड

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के चारों ओर उसकी सतह से महज 72.60 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजर चुका है. जबकि पार्कर सोलर प्रोब की स्पीड 6.35 लाख किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है. इन दोनों अभिलेखों ने वैज्ञानिक समुदाय को आश्चर्यचकित कर दिया है. यह भी बताया गया है कि पार्कर सोलर प्रोब ने ये दोनों रिकॉर्ड दो दिन पहले यानी 27 सितंबर 2023 को बनाए थे.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT