सीएम आवास से 100 फूलों के गमले चोरी, अखिलेश ने कहा- माननीय से निवेदन है..... इनवेंस्ट करें

राजधानी लखनऊ में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन 10 से 12 फरवरी के बीच होना है. शासन-प्रशासन जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुटा है. राजधानी की रौनक को बढ़ाने के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

  • 267
  • 0

उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मुख्यमंत्री आवास से लेकर आईजीपी तक सजाए गए फूल के गमले ही गायब  कर दिए. दरअसल उत्तर प्रदेश में होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ से पहले लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास से लेकर आईजीपी तक फूलों के गमलों से सजाया गया था. चोरों ने लगभग 100 गमलों पर हाथ साफ कर दिया. इसी पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी पर सरकार की चुटकी ली है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “माननीय से निवेदन है कि थोड़ा इनवेस्टमेंट सुरक्षा पर भी करें. मुख्यमंत्री जी के आवास से फूलों के गमले चोरी होने की ख़बर उच्च सुरक्षा क्षेत्र के लिए शोभनीय नहीं. माननीय से आग्रह है विविध रंगों के फूलों को भी बचाइए और विविधता की सुगंध को भी.”

लखनऊ  में  होगा ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन 

मालूम हो कि राजधानी लखनऊ  में  ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन 10 से 12 फरवरी के बीच होना है. शासन-प्रशासन जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुटा है. राजधानी की रौनक को बढ़ाने के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जगह-जगह रंग-बिरंगे फूलों की सजावट की गई है. फूलों के गमले रखे गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आवास से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) तक सुगंधित फूल सजाए जा रहे हैं. ताकि लखनऊ में आने वाले व्यवसायियों को शहर स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे.

दो लोगों को नगर निगम की टीम ने पकड़ा

हालांकि इस फूलों और गमलों की सुरक्षा करना लखनऊ पुलिस और नगर निगम की टीम के लिए चुनौती  बन गया है. मुख्यमंत्री आवास से लेकर आईजीपी तक सजाए गए 100 फूलों के गमले चोरी होने के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम इन गमलों की सुरक्षा में लगा दी गई है. नगर निगम की टीम ने गमलों की चोरी के शक में दो लोगों को पकड़ा है. टीम इनसे पूछताछ कर रही है. इस तरह की घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों सुरक्षा पर सवाल उठा रही हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों का कहना है कि ब प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री का आवास ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो आमजन के घरों की सुरक्षा कहां हो पाएगी.


LEAVE A REPLY

POST COMMENT