12 साल की नाबालिग लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, पड़ोसी ने किया था रेप

12 साल की उम्र में एक नाबालिग लड़की ने कोलकाता के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन इस बच्चे के जन्म लेने की खुशी अन्य बच्चों के जन्म लेने की तरह नहीं है. कथित तौर पर नाबालिग लड़की से उसके पड़ोसी ने दिल्ली में रेप किया था.

  • 600
  • 0

12 साल की उम्र में एक नाबालिग लड़की ने कोलकाता के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन इस बच्चे के जन्म लेने की खुशी अन्य की तरह नहीं है. कथित पर लड़की का दिल्ली में रेप हुआ था. जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. जब तक पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गर्भपात का समय बीत चुका था. इसलिए डॉक्टरों ने आखिर में बच्चे को जन्म देने का फैसला सही बताया. नाबालिग ने शुक्रवार को मां बन गई है. वह लेडी डफरिन विक्टोरिया अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. नाबालिग लड़की के परिजनों के ओर से दिल्ली के एक व्यापारी के खिलाफ कोलकाता के मोचीपाडा थाना में  शिकायत दर्ज कराई  है.  ‘नाबालिग और सिंगल मदर’ होने के नाते अस्पताल ने कानून के मुताबिक कदम उठाए हैं.

पड़ोसी ने नाबालिग के साथ किया था रेप

मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्ची की मां लोगों के घरों में झाडू पोंछा लगाने का काम करती है. लड़की के पिता एक ग्रिल फैक्ट्री में काम करते थे. लड़की उनके साथ रहती थी. वह दिन भर घर में अकेली रहती थी. इसी मौके का फायदा उठाकर उस लड़की का पड़ोसी, महेश सैमुअल नाम के एक व्यवसायी, ने नियमित रूप से नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया. परिजनों का आरोप है कि रेप के बाद पड़ोसी लड़की को डराया धमकाया और कहा कि यदि वह किसी से कुछ कहती है, तो बुरा परिणाम होगा. डर के मारे नाबालिग खामोश रही.

परिवार ने लगाई न्याय की गुहार 

लेकिन लड़की को दिल्ली से कोलकाता घर आने पर पेट में दर्द होने लगा . डॉक्टर ने इलाज के दौरान अल्ट्रासोनोग्राफी किया तो से चलता कि बारह साल की नाबालिग बच्ची गर्भवती है. इसके बाद लड़की से काफी देर तक बात करने के बाद पता चला कि दिल्ली में कथित रूप से आरोपी शख्स ने उसके साथ यह वारदात की थी. उस समय तक गर्भावस्था के 20 सप्ताह बीत चुके थे. इसलिए गर्भपात संभव नहीं था और बच्चे को जन्म देने का निर्णय लिया गया. वह कल बच्चे को जन्म दी है. समय से पहले बच्चे का जन्म हुआ है और उसका वजन डेढ़ किलो है. बच्चा और नाबालिग मां दोनों स्वस्थ हैं. परिवार के लोगों की मांग है की उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ चाहिए. दिल्ली के उस व्यापारी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. 



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT