किसान के जनधन खाते में आये 15 लाख, 5 महीने बाद सच आया सामने

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक जन धन खाताधारक किसान के खाते में 15 लाख रूपये अचानक दिखने लगे

  • 1189
  • 0

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक जन धन खाताधारक किसान के खाते में 15 लाख रूपये अचानक दिखने लगे जिसके बाद उस किसान को लगा कि यह पैसे उसे सरकार की तरफ से मिले हैं जबकि यह पैसे बैंक कर्मियों की गलती से उसके खाते में आ गये थे और उसने उन रूपयों से अपना घर बनवा डाला लेकिन अब बैंक अपने पैसों के लिए उस पर दबाव बना रहा है. पूरा मामला यह है कि औरंगाबाद निवासी किसान ज्ञानेश्वर का जनधन खाता बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में है.

यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर कम करने के लिए बाजार में आया नया स्प्रे

उसके इस खाते में बीते साल 17 अगस्त को 15 लाख रूपये कहीं से जमा किये गये और किसान यह समझ बैठा कि मोदी जीने 2014 लोकसभा चुनावों वाला अपना वादा पूरा कर दिया जिसके बाद उसने 9 लाख रूपयों को घर बनाने में भी लगा दिया और बकायदा मोदी जी के नाम धन्यवाद पत्र भी लिखा. अब यह खबर पूरे गाँव में फैल गई. लेकिन अब लगभग 5 महिनों के बाद बैंक को शायद अपनी गलती का पता लगा तो बैंक ने फौरन ज्ञानेश्वर के घर नोटिस भेज दिया, जिसमें उसे बताया गया कि यह सब गलती से हुआ है अब वह कैसे भी उनके पैसे वापस करे.  अब किसान दुविधा में है कि वह इतने पैसे कहाँ से और कैसे लायेगा. हम कह सकते हैं कि ज्ञानेश्वर जी की यह खुशी "आसमान से टपका खजूर में अटका जैसी थी."

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT