लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में की सुक्खा की हत्या, दागी 20 गोलियां

कनाडा में इस समय मामला गंभीर चल रहा है। दरअसल सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आपको बता दे कि इस हत्या की पूरी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है।

लॉरेंस
  • 135
  • 0

कनाडा में इस समय मामला गंभीर चल रहा है। दरअसल सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आपको बता दे कि इस हत्या की पूरी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसके खिलाफ पंजाब और आसपास के राज्यों में 20 से भी ज्यादा मामले दर्ज थे। कई मामले तो ट्रायल में है वहीं कुछ मामले अंडर इन्वेस्टिगेशन है। दरअसल सुखदुल सिंह पंजाब के मोगा में रहता था वहीं इसके पैतृक संपत्ति पर तय ताई रहते थे और मां कनाडा में रहती है।

फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल

सुक्खा डुनाके 2017 में फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर कनाडा भाग गया था। वह हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी की गई 41 आतंकवादियों और गैंगस्टरों की सूची में शामिल था। अनजान हमलावरों ने उसे करीब 20 गोलियां मारीं और सुक्खा की मौके पर ही मौत हो गई. उसका झुकाव खालिस्तान समर्थक संगठनों की ओर भी था, लेकिन वह ज्यादातर जबरन वसूली और 'सुपारी किलिंग' की घटनाओं में शामिल था।

विन्निपेग शहर में हत्या

लॉरेंस गैंग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'हांजी सत श्री कॉल, राम राम सरेयां नूं। बंबीहा ग्रुप के मुखिया रहे इस सुक्खा डुनाके की कनाडा के विन्निपेग शहर में हत्या कर दी गई है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप इसकी जिम्मेदारी लेता है. हेरोइन के इस आदी ने सिर्फ पैसों के लिए कई घरों को बर्बाद कर दिया है। हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या में उसका हाथ था। उसने संदीप नांगल अंबिया की भी हत्या करवाई थी। उसे अपने पापों की सज़ा मिली।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT