Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

AndhraPradesh: सरकारी स्कूल में मिड डे मिल खाने से 25 बच्चों की तबीयत खराब

आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के कांदिरी कस्बे के नगरपालिका स्कूल की है. यहां स्कूल में मिड डे मिल का खाना से कम से कम 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 26 November 2022

सरकारी स्कूल की एक बार फिर बडी लापरवाही सामने आई है. जहां मिड डे मिल का खाना खाने के बाद शनिवार को 25 बच्चे बीमार हो गए. यह घटना आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के कांदिरी कस्बे के नगरपालिका स्कूल की है. यहां स्कूल में मिड डे मिल का खाना से कम से कम 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. 

इस पहले 25 नवंबर को पटना के स्कूल के में एक सरकारी विद्यालय में मिड डे मिल के चावल में छिपकली मिलने का मामला सामने आया था. खाने में छिपकली मिलने से हडकंप मच गया.  बच्चों के अभिभावक ने जमकर बवाल काटा था. वहीं स्कूल प्रिंसिपल मे खाना सप्लाई में लापरवाही बरतने की बात कही है. शिक्षा विभाग के अधिकारी इस सूचना के बाद मामले के जांच में जुट गए.

छिपकली को प्रिंसिपल ने बताया था बैंगन

वहीं 10 नवंबर को बिहार के भागलपुर के एक स्कूल में मिड डे मील के भोजन करने से 200 बच्चे बीमार पड़ गए थे. एकसाथ इतने बच्चों के बच्चों के बीमार होने की खबर सुनते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया. जानकारी मिलते ही नौगछिया मंडल के पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे. 

मिली सूचना के मुताबिक, 8वीं क्लास के खाने में मरी हुई छिपकली मिली थी. जब इसकी शिकायत प्रिंसिपल के पास पहुंची तो प्रिंसिपल ने मरी हुई छिपकली को बैंगन बता दिया और जबरदस्ती बच्चों को खाना खिलाया गया जिसके बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई. शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले को संज्ञान लिया और पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 





Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll