Mumbai में मिले 5 'ओमीक्रॉन' संदिग्ध, 3 कोरोना पॉजिटिव

लंदन और मॉरीशस से लौट रहे तीन अंतरराष्ट्रीय यात्री बुधवार को मुंबई में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक यात्री के संपर्क में आया एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

  • 3853
  • 0
लंदन और मॉरीशस से लौट रहे तीन अंतरराष्ट्रीय यात्री बुधवार को मुंबई में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक यात्री के संपर्क में आया एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन चार नए मामलों के साथ ही मुंबई में ओमाइक्रोन के संदिग्ध मरीजों की संख्या पांच पहुंच गई है.

मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना के ओमाइक्रोन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. अपर नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा, 'जो भी नए मामले सामने आए हैं, उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए.' दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 767 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 28 और लोगों की इस महामारी से मौत हो गई. यह जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT