बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 7,171 नए मामले, जानिए अपडेट्स

देश में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 (Covid-19) को लेकर लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कोरोना का संक्रमण जितने तेजी से बढ़ रहा

  • 232
  • 0

देश में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 (Covid-19) को लेकर लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कोरोना का संक्रमण जितने तेजी से बढ़ रहा था अब उतनी ही तेजी से गिरावट भी दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,171 नए मामलों दर्ज किए गए हैं. 

देश भर में कुल 92.64 करोड़ परीक्षण

देश में कोरोना का कुल पॉजिटीव रेट 3.69% है. वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.72% है. देश में अब तक कुल 92.64 करोड़ परीक्षण किए गए. कोरोना से ठीक होने वालों की वर्तमान में दर 98.70% है. पिछले 24 घंटों में 9,669 लोग ठीक हुए हैं.

अब तक लगे 220.66 करोड़ टीके

भारत में कोरोना का सक्रिय केस लोड वर्तमान में 51,314 है. सक्रिय मामले 0.11% हैं. इसके साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,56,693 हो गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. 

कोरोना के लक्षण 

बुखार

मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द

ड्राई कफ

स्वाद और सुगंध न आना

थकान

नाक बंद

गला खराब होना

आंख आना (लाल हो जाना)

सर दर्द


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT