Story Content
रुस के एक स्कूल में गोलीबारी में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि, मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. एपी के मुताबिक गोलीबारी कांड के बाद दहशत का माहौल है. वहीं गवर्नर और स्थानीय पुलिस का कहना है कि, स्कूल को खाली करा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा लिया गया है. पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाले ने खुद को भी गोली मार ली है.
ये भी पढ़ें- Latest News हिमाचल: कुल्लू में हुआ बड़ा हादसा, 7 की मौत,10 बुरी तरह घायल
गवर्नर अलेक्जेंडर ब्रेशालोव ने कहा है कि, पिछले साल भी मॉस्को में ऐसी ही घटना हुई थी. यहां पर 19 साल के शख्स ने फायरिंग कर दी थी. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में सात बच्चे शामिल थे. पुलिस के मुताबिक जिस वक्त यह हमला हुआ, उस वक्त स्कूल में कोई गार्ड नहीं था. गृह मंत्रालय के मुताबिक एक शिक्षक समेत कुछ बच्चों की भी मौत हुई है. हालांकि मरने वाले बच्चों की उम्र का पता नहीं चल पाया है. एजेंसियों का कहना है कि इस हिंसा की वजह घरेलू संघर्ष हो सकता है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.