Varanasi में हुआ भीषण सड़क हादसा, दिवाली पर घर जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी

वाराणसी के दफी इलाके में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. एनएच-2 पर हॉस्पिटैलिटी होटल के पास मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई.

  • 916
  • 0

वाराणसी के दफी इलाके में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. एनएच-2 पर हॉस्पिटैलिटी होटल के पास मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिकअप में सवार लोग बरेली से बिहार के दाऊद नगर (औरंगाबाद) में दिवाली का त्योहार मनाने जा रहे थे.

ये भी पढ़े :Diwali 2021: जानिए आखिर क्यों मनाई जाती है छोटी दीपावली

पिकअप में नौ परिवारों के कुल 25 लोग सवार थे. सभी अपनी आजीविका के लिए बरेली में रहते थे. वह दिवाली और छठ पर्व मनाने के लिए किराए के पिकअप से अपने घर जा रहा था. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण डिवाइडर से टकराकर पिकअप पलट गई. शोर मचाने पर आसपास के लोग व राहगीर वहां पहुंच गए. हादसे की पिकअप में फंसे लोगों को बचा लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई. लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़े :बदलेगा अंतिम संस्कार का तरीका, मृत लोगों के शवों को पेड़ों में बदल देगी ये कंपनी

मौके पर मौजूद पुलिस क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात शुरू करने का प्रयास कर रही है. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में चहल-पहल है.पुलिस के कई आला अफसर अस्पताल पहुंच चुके हैं.

LEAVE A REPLY

POST COMMENT