Hindi English
Login

आकाश चौधरी का हुआ भयानक एक्सीडेंट, एक्टर ने बताया ट्रक की टक्कर के बाद कैसे बची जान?

टीवी एक्टर आकाश चौधरी की जान जाते-जाते बची है। सीरियल भाग्य लक्ष्मी के एक्टर आकाश चौधरी एक हादसे का शिकार होते बचे हैं। दरअसल रेड लाइट पर आकाश खड़े थे तभी पीछे से एक हैवी ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | मनोरंजन - 17 July 2023

टीवी एक्टर आकाश चौधरी की जान जाते-जाते बची है। सीरियल भाग्य लक्ष्मी के एक्टर आकाश चौधरी एक हादसे का शिकार होते बचे हैं। दरअसल रेड लाइट पर आकाश खड़े थे तभी पीछे से एक हैवी ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। एक्टर अपने डॉग के साथ मुंबई से दूर वेकेशन पर जा रहे थे। इस पूरे किस्से को लेकर एक्टर अपनी बात दिल खोलकर रखी।

आजतक के साथ हुई बातचीत में एक्टर आकाश ने कहा- मैं अपने पेट डॉग के साथ वेकेशन पर जा रहा था, क्योंकि मैं उसके साथ टाइम स्पेंड करना चाहता था। नवी मुंबई में हम रेड लाइट पर खड़े थे कि पीछे से एक ट्रक वाले ने जोर से मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। मेरी गाड़ी, मेरा ड्राइवर चला रहा था। मैं अपने पेट के साथ बैठा हुआ था। हम सभी को काफी तेजी से झटका लगा। मैं एकदम से हैरान रह गया।

भागा नहीं ट्रक ड्राइवर

एक्टर आकाश ने आगे कहा,' मैंने सीटब्लेट पहनी हुई थी तो मैं बच गया। मैं गाड़ी से नीचे उतरा औऱ पूछा कि भाई क्या हुआ तो ट्रक वाले ने कहा कि मेरा एकदम से ब्रेक पर पैर नहीं पड़ा। गलती मेरी है। मुझे माफ कर दो। वह गरीब इंसान था, इसीलिए मैंने उसको कुछ नहीं कहा और वो भागा भी नहीं, जैसे सब मारकर भाग जाते हैं। तो मैंने उसको छोड़ दिया। दो मिनट बाद पुलिस वहां आ गई औऱ उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मैंने थोड़ी देर बाद उसको वहां से जाने दिया। मेरे लिए पूरा वाक्या काफी ट्रॉमेटाइजिंग था। हालांकि मेरी गाड़ी पर बहुत ज्यादा खर्चा हुआ है जो मैंने अपनी जेब से भरा है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.