अखिलेश यादव ने तैयार किया बीजेपी को हराने का मंत्र, महागठबंधन की महारैली में जमकर हुई नारेबाजी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है, वहीं पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली के दौरान इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।

अखिलेश यादव
  • 59
  • 0

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है, वहीं पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली के दौरान इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखे बोल बोले है, अखिलेश यादव ने कहा है कि, जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं तो बड़े-बड़े तख्त हिल जाते हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, "2024 में संविधान का मंथन होगा जिसमें एक तरफ रक्षक होंगे तो वहीं, दूसरी तरफ भक्षक होंगे।"

बीजेपी को केंद्र से हटाना है

बिहार में आज यानी 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन किया गया है इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अगर मिलकर 120 सीटों पर बीजेपी को हरा दे तो क्या होगा, इस बार केंद्र से बीजेपी को हटाकर ही दम लेंगे। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने हुंकार भरते हुए यह कहा है कि, महागठबंधन के जितने कार्यकर्ता गांधी मैदान में है, उतने ही बाहर भी खड़े हैं। बीजेपी को केंद्र से हटाना है।

चली जाएगी केंद्र की सत्ता

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि, यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं और बिहार में 40 सीटें हैं। अगर इन सभी 120 सीटों पर बीजेपी को हरा देते हैं, तो केंद्र की सत्ता चली जाएगी। अखिलेश यादव ने '120 हटाओ, देश बचाओ' का नारा दिया है इसके अलावा उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि "जब जोशीले नौजवान मिल जाते हैं, तो बड़े-बड़े तख्त हिल जाते हैं।"

तेजस्वी यादव की तारीफ

पटना के गांधी मैदान में महारैली में भाषण के दौरान सपा अध्यक्ष ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काम की सराहना भी की है। अखिलेश यादव ने कहा है कि, तेजस्वी ने महज 17 महीने में 3 लाख युवाओं को नौकरी महागठबंधन सरकार के दौरान दी है उन्होंने यह दावा किया है कि, अगर तेजस्वी यादव सत्ता में बने रहे तो 10 लाख नौकरियां देने का वादा पूरा किया जा सकता है, आज किसान परेशान है और युवाओं के हाथ में नौकरी नहीं है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT