चार बार फ्लॉप हुए अक्षय कुमार, इस बायोपिक से करेंगे वापसी

लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद अक्षय कुमार का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉलीवुड कलाकार एक के बाद एक नई फिल्में साइन कर रहे हैं.

  • 503
  • 0

लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद अक्षय कुमार का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉलीवुड कलाकार एक के बाद एक नई फिल्में साइन कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक और अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी दी है. 16 नवंबर को रेस्क्यू डे के मौके पर अक्षय ने बताया कि वजह जल्द ही माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं. बता दें कि जसवंत सिंह गिल वही शख्स हैं जिन्होंने साल 1989 में कोयला खदान में फंसे खनिकों की जान बचाई थी.


खान मंत्री प्रह्लाद जोशी

दरअसल, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिवंगत इंजीनियर जसवंत सिंह गिल को याद करते हुए ट्वीट किया, 'हम स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल जी को याद करते हैं, जिन्होंने 1989 में बाढ़ में डूबी कोयला खदान से 65 श्रमिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. हमें अपने कोयला योद्धाओं पर गर्व है.


मंत्री जी का शुक्रिया

इस ट्वीट के जवाब में अक्षय कुमार ने मंत्री जी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद प्रल्हाद जोशी जी, आपने एक सच्चे हीरो को याद किया'. अक्षय ने आगे लिखा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मैं अपनी फिल्म में गिल जी का किरदार निभा रहा हूं.

अक्षय कुमार के साथ काम 

बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. वहीं इस फिल्म को वाशु भगनानी प्रोड्यूस करने वाले हैं. फिल्म के लिए उत्साहित वाशु भगनानी ने लिखा, 'स्वर्गीय इंजीनियर जसवंत सिंह गिल जी की कहानी को फिल्म के रूप में जन-जन तक पहुंचाना हमारा सौभाग्य है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT