काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी, जिसमें एक अफगानी सैनिक की मौत और 3 घायल हुए

तालिबानी आतंक के बीच काबुल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तानी सेना और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलबारी की घटना हुई है

  • 1491
  • 0

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद वहां का माहौल दिन पर  दिन खराब होता जा रहा है,अफगानिस्तान के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं, औरते बच्चे हैवानियत का शिकार हो रहे हैं. इस बीच, अब तालिबानी आतंक के बीच काबुल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तानी सेना और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलबारी की घटना हुई है.  गोलीबारी में एक अफगानिस्तानी सैनिक की मौत हो गई है, तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद पूरे देश में दहशत का माहौल बना हुआ है, बहुत लोग डर के वजह से देश को छोड़कर भाग रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआइ की खबर के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी, जिसमें अफगानिस्तानी सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई है. इसकी सोचना एक जर्मन अधिकारी ने दी है.


आपको बता दें स्पुतनिक ने जर्मन सशस्त्र बलों का हवाला देते हुए बताया कि इस संघर्ष में एक अफगानिस्तानी सुरक्षा बल का सदस्य और तीन अन्य घायल हो गए, जिसमें अमेरिकी और जर्मन सेना भी शामिल थी. अफगानिस्‍तान के कंधार एयरपोर्ट पर अमेरिकी और जर्मन सेना उस समय 'संघर्ष' में शामिल नजर आई जब अफगान गार्ड्स और अज्ञात हमलावरों के बीच फायरिंग हुई. जर्मनी की सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस संघर्ष में एक जवान की मौत हुई है. जर्मन सेना ने ट्विटर पर बताया कि काबुल एयरपोर्ट के नार्थ गेट पर आज सुबह 4.13 बजे अफगान गार्ड्स और अज्ञात हमलावरों के बीच फायरिंग हुई, इसमें एक अफगान गार्ड की मौत गई जबकि तीन अन्‍य घायल हो गए.


 इसी बीच तालिबान ने अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) की ओर सैकड़ों आतंकियों को रवाना कर दिया है, जहां उसके खिलाफ आवाजें उठना शुरू हो गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT