अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, वारिस पंजाब दे का चीफ अभी भी फरार

वारिस पंजाब दे के एक लीगल एडवाइजर ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वकील ने ये भी कहा कि पुलिस अलगाववादी नेता का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है.

  • 304
  • 0

खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जबकि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है. पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी है. 

देर रात किया सरेंडर

जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप ने बताया की अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया है. हरजीत सिंह के पास से एक 32 बोर का पिस्तौल और एक लाख रुपए बरामद हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल, ड्राइवर और चाचा तीनों शनिवार को एक ही मर्सिडीज कार में भागे थे. माना जा रहा है कि अमृतपाल भी पुलिस के सामने जल्द पेश हो सकता है.

फर्जी एनकाउंटर कर सकती है पुलिस: वकील

वारिस पंजाब दे के एक लीगल एडवाइजर ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वकील ने ये भी कहा कि पुलिस अलगाववादी नेता का फर्जी एनकाउंटर कर सकती है. इस स्थिति से बचने के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की एक याचिका लगाई गई है.

वहीं, पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं. अमृतपाल को पकड़ने के लिए उसके हर संभावित ठिकाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

18 मार्च को शुरु हुई थी कार्रवाई

बता दें कि 18 मार्च से शुरु हुई पंजाब पुलिस की कार्रवाई अभी तक जारी है. अब तक पुलिस ने 112 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 7 अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट, 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT