Emergency Flight Landing: नागपुर एयरपोर्ट पर गो एयर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, क्रू मेंबर समेत सभी 139 यात्री सुरक्षित

एक अधिकारी ने कहा कि 139 यात्रियों के साथ बेंगलुरू से पटना जाने वाली गोएयर की उड़ान के इंजन में खराबी के बाद 27 नवंबर को नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा.

  • 950
  • 0

एक अधिकारी ने कहा कि 139 यात्रियों के साथ बेंगलुरू से पटना जाने वाली गोएयर की उड़ान के इंजन में खराबी के बाद 27 नवंबर को नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह 11.15 बजे हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा. 

यह भी पढ़ें :  आम जनता को महंगाई का झटका, महंगे हो गए ये सभी साबुन और डिटर्जेंट

हवाई अड्डे के निदेशक आबिद रूही ने पीटीआई-भाषा को बताया,"गोएयर की उड़ान के पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क कर बताया कि विमान के एक इंजन में समस्या आ रही है और उसने नागपुर हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरने का अनुरोध किया." उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों के अलावा विमान में 139 यात्री सवार थे. 


रूही ने कहा, "हमने इसे पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित करके सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कीं, जिसमें रनवे, दमकल, डॉक्टर, एम्बुलेंस उपलब्ध कराना और पुलिस के साथ समन्वय की आवश्यकता शामिल है. सौभाग्य से, उड़ान ने सुरक्षित लैंडिंग की," उन्होंने कहा कि यात्री गोएयर टर्मिनल पर इंतजार कर रहे हैं और उनके लिए आगे की व्यवस्था की जा रही है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT