अमृतसर मंदिर के पास फिर से धमाका, 24 घंटे में दो बार विस्फोट

स्वर्ण मंदिर के निकट विस्फोट पर ADCP मेहताब सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, अभी हमें इस विस्फोट के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है. मौके पर FSL और बॉम्ब स्क्वाड की टीम आ गई है.

  • 202
  • 0

पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में सोमवार सुबह फिर से धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि यह मामूली विस्फोट था. यह विस्फोट उसी स्थान पर हुआ हैं जहां पर बीते दिन रविवार को हुआ था. सोमवार यानी आज हुए इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं मिली है. जबकि रविवार को हुए विस्फोट की जद में आने से लगभग 6 लोग घायल हो गए थे. 

घटनास्थल पर पहुंची FSL और बॉम्ब स्क्वाड की टीम 

स्वर्ण मंदिर के निकट विस्फोट पर ADCP मेहताब सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, अभी हमें इस विस्फोट के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है. मौके पर FSL और बॉम्ब स्क्वाड की टीम आ गई है. एक व्यक्ति को चोट आई है मगर वो ठीक है. हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. पुलिस के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं जांच जारी है.

इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जा रही जांच 

फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर कई सैंपल कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर धमाका हुआ है वहां पर एक कार भी खड़ी थी. धमाके के बाद कार के शीशे टूट गए. पुलिस मामले के जांच में जुटी है. आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. विस्फोट के बाद हेरिटेज स्ट्रीट स्थित घटनास्थल पर डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल भी जांच करने पहुंचे. साथ ही डीजीपी पंजाब गौरव यादव मौके पर पहुंचे. 

धमाके में टेरर एंगल 

डीजीपी गौरव यादव ने स्पष्ट कहा है कि इस मामले में आतंकी एंगल सामने नहीं आया है. यह किसी शरारती का काम लग रहा है. धमाका कम छमता वाला था. दोनों घटनाओं में कोई डेटोनेटर बरामद नहीं हुआ है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT