Apposition Alliance Manipur Visit: मणिपुर दौरे पर 'INDIA'गठबंधन के 21 सांसद रवाना, राहत शिविरों का करेंगे दौरा

Delegation of INDIA Manipur Visit:

विपक्षी गठबंधन के 21 सांसद मणिपुर के लिए रवाना
  • 199
  • 0

Manipur Violence: मणिपुर में जारी जातीय हिंसा की घटनाएं अभी तक पूरी तरह से रुकी हैं. छुट-पुट घटनाएं अभी भी देखने को मिल रही हैं. राज्य में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा हुआ है. विपक्ष पीएम मोदी से सदन में इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने की मांग कर रहा है. संसद में मॉनसून सत्र के पहले ही दिन से हंगामा जारी है. 

मणिपुर की स्थिति का आकलन करने जा रहा विपक्ष: कांग्रेस सांसद 

इस विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद आज मणिपुर का दौरा करने के लिए रवाना हुए हैं. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने समाचार एजेंसी को बताया कि हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द को समझने के लिए जा रहे हैं. हम सरकार से मणिपुर में उभरी संवेदनशील स्थिति का समाधान खोजने की अपील कर रहे हैं. सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है. हम मणिपुर में जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति का आकलन करने जा रहे हैं.

16 पार्टियों के 21 सांसद मणिपुर के लिए रवाना

मिली जानकारी के मुताबिक 29 और 30 जुलाई को विपक्षी दलों का गठबंधन मणिपुर में हिंसा प्रभावित राहत शिविरों में जाएगा. इसमें 16 पार्टियों के 21 सांसद शामिल होंगे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता हालातों का जायजा लेंगे और पीड़ितों से बातचीत करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में इन सांसदों का नाम शामिल

बता दें कि, विपक्ष के इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, फूलो देवी नेतम और के सुरेश, जेडीयू की तरफ से अनिल प्रसाद हेगड़े और राजीव रंजन, सीपीआई से सन्दोश कुमार पी, टीएमसी से सुष्मिता देव,  डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि सीपीआई(एम) से एए रहीम.

सपा से जावेद अली खान, एनसीपी से पीपी मोहम्मद फैजल, आरएसपी से एनके प्रेमचंद्रन, आईयूएमएल से ईटी मोहम्मद बशीर, शिवसेना से अरविंद सावंत, आप से सुशील गुप्ता, वीसीके से डी रविकुमार और थिरु थोल थिरुमावलवन, आरएलडी से जयंत सिंह, और जेएमएम से महुआ माजी.

मणिपुर में बना दो पक्ष: गौरव गोगोई 

कांग्रेस सांसद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि आने वाले सप्ताह में हम मणिपुर के लोगों की चिंताओं को संसद के सामने रखना चाहते हैं. जो लोग एक भारत की बात करते थे उन्होंने मणिपुर में दो पक्ष बना दिए हैं.

राजीव रंजन ने पीएम मोदी पर साधा निशाना 

जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए विपक्षी सांसदों की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा पर जा रहे हैं. मणिपुर दौरे पर रवाना विपक्षी गठबंधन मणिपुर के लोगों से मिलेंगे. राज्य कई महीनों से जल रहा है और वहां शांति बहाल करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मणिपुर को छोड़कर सभी मुद्दों पर बोल रहे हैं. जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए विपक्षी सांसदों की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा पर जा रहे हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT