असम चुनाव 2021: कार में मिला ईवीएम तो भड़क उठी प्रियंका गांधी, कहा- एक्शन ले इलेक्शन कमीशन

असम में जब एक कार के अंदर ईवीएम मशीन पाई गई तो देखिए कैसे भड़क उठी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी.

  • 1404
  • 0

इस वक्त पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam)  में विधानसभा (Assembly Election) चुनाव जारी है. सभी लोग अपने-अपने मतदान का इस्तेमाल कोरोना काल में भी करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच असम में एक निजी कार में ईवीएम (EVM) मिलने से बड़ा हंगामा मच गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि हर बार निजी गाड़ियों में ईवीएम ले जाने के वीडियो सामने आते रहे हैं, उनमें  कुछ चीजें कॉमन सी हैं. यानी कि निजी गाड़ियोां बीजेपी उम्मीदवारों और सहयोगियों की होती हैं. वही, वीडियो को घटना बताकर खारिज तक कर दिया जाता है. 

(ये भी पढ़ें: जापान में भगवान की तरह पूजे जाते हैं राधाबिनोद पाल, दूसरे विश्वयुद्ध के बाद लिया था ये बड़ा फैसला)

प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए लिखा कि बीजेपी अपने मीडिया तंत्र का उपयोग उन पर आरोप लगाने के लिए करती है, जिन्होंने वीडियो को सबके सामने उजागर किया है. सच तो ये है कि इस तरह के कई केस सामने आ रहे हैं, लेकिन इनको लेकर कुछ किया नहीं जा रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग को इसको लेकर निर्णायक तौर पर कार्रवाई करने और ईवीएम से जुड़े मामलों के पुनर्मूल्यांकन करना जरूरी है. इतना ही नहीं सभी राष्ट्रीय दलों को इन मामलों पर ध्यान देने की जरूरत है.

(ये भी पढ़ें: रजनीकांत को अवॉर्ड देना है राजनीतिक स्टंट? सवाल करने पर भड़क उठे प्रकाश जावडे़कर)

ये है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला असम के पथरकंडी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां पर सफेद रंग की एक बोलेरो कार में ईवीएम  मिली थी. इसको लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि कार पथरकंडी सीट के विधायक कृष्णेंदु पॉल की है, जो बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वही, कांग्रेस और AIUDF ने इस मामले को गंभीर करार देते हुए चुनाव आयोग से मामले की जांच करने की बात को रखा है.चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत असम में गुरुवार को 39 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक 73.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT