पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीएम मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. उन पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया था.

  • 346
  • 0

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. उन पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया था. इससे पहले पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे.  पवन खेड़ा इंडिगो विमान में सवार हो गए थे. लेकिन उन्हें विमान से नीचे उतार दिया गया. 

बुधवार को किया गया था केस दर्ज 

असम पुलिस के प्रवक्ता सुशांत भुयन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि पवन खेड़ा के खिलाफ दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग में कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुधवार रात केस दर्ज किया गया है. इन्होंने एक बयान दिया था, जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. असम पुलिस की एक टीम दिल्ली में मौजूद है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस को कहा गया है. लोकल कोर्ट से परमिशन के बाद उन्हें असम लाया जाएगा.

कांग्रेस ने बताया तानाशाही रवैया

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है. पवन खेड़ा जी को असम पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही है. उन्होंने कौन सा ऐसा जुर्म किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया? ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?

समान चेक के लिए नीचे उतारा 

विमान से नीचे उतारे जाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे कहा गया कि वे मेरा सामान देखना चाहते हैं. मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी मुझसे मिलने आएंगे. मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है.

गौरतलब है कि पवन खेड़ा ने 17 फरवरी को एक प्रेस वार्ता में पीएम मोदी के पिता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. खेड़ा ने कहा था कि हिंडनबर्ग-अदाणी मसले पर जेपीसी का गठन करने में "नरेन्द्र गौतमदास मोदी" को समस्या क्या है. बाद में उन्होंने कहा कि क्षमा करें ..."नरेन्द्र दामोदरदास मोदी". खेड़ा ने बाद में ट्वीट कर कहा कि वह भ्रमित हो गए थे, लेकिन साथ ही कहा कि "नाम दामोदरदास है, लेकिन कर्म गौतमदास के हैं." इस टिप्पणी को लेकर पवन खेड़ा के खिलाफ वाराणसी और लखनऊ में केस दर्ज हो चुका है.

BJP कानून नहीं मानती:अखिलेश यादव 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता(पवन खेड़ा)के साथ जो किया गया वो निंदनीय है. इस तरह की कार्रवाई तब की गई जब वो विमान में बैठने जा रहे थे. ये बीजेपी की कोई नई रणनीति नहीं है क्योंकि जब मैं प्रयागराज जाना चाहता था तब इन्होंने मुझे भी विमान में चढ़ने नहीं दिया था. BJP कानून नहीं मानती.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT