अतीक और असरफ को बताया शहीद, गैंगस्टर के समर्थन में लगे पोस्टर

विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने इस पोस्टर के लगने के बाद जमकर हंगामा किया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अतीक और असरफ के पोस्टर लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • 198
  • 0

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई असरफ के वर्चस्व को सूबे की योगी सरकार ने मिट्टी में मिला दिया है. अब माफिया ब्रदर्स के समर्थन में महाराष्ट्र में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में दोनों भाइयों को शहीद कहा गया है. अतीक और असरफ के शहीद का पोस्टर लगने के बाद जमकर हंगामा हुआ. उसके बाद पुलिस ने मामले में पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ एक्शन लिया है  

VHP ने किया विरोध 

विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने इस पोस्टर के लगने के बाद जमकर हंगामा किया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अतीक और असरफ के पोस्टर लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 293, 294 और 153 के तहत केस दर्ज किया है. 

हटाए गए पोस्टर 

बता दें कि महाराष्ट्र बीड में अतीक और उसके भाई असरफ के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे. माजलगांव में लगे पोस्टरों में दोनों भाइयों को शहीद कहा गया है. पुलिस को इस पोस्टर की सूचना मिलने के बाद पोस्टर को हटवा दिया गया. 

गोली मार कर की गई थी हत्या

गौरतलब है कि अतीक अहमद से लेकर असद अहमद तक,पिछले दो दिन दिनों में इलाहाबाद के चकिया वाले माफिया का दबदबा बिल्कुल खत्म हो चुका है. जिस प्रयागराज में कभी अतीक अहमद और असरफ अहमद के नाम के सिक्के चलते थे. उसी प्रयागराज में उनको गोलियों से भून दिया गया. 

शाइस्ता अभी भी फरार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस और एसटीएफ (STF) को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथ ही शूटर साबिर और अरमान की तलाश है. अब जानकारी मिल रही है कि शूटर साबिर, आयशा नूरी, शाइस्ता परवीन प्रयागराज में ही हैं. तीनों की लोकेशन बार-बार बदल रही है. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT