कब्र में दफन हुए अतीक अशरफ, हत्याकांड पर हुआ बड़ा खुलासा

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो गई है.

  • 280
  • 0

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो गई है. जिसको लेकर अब बड़े खुलासे हो रहे हैं आपको बता दें कि, अतीक और अशरफ को हमलावरों ने गोली से छलनी कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, एक हमलावर ने अतीक के सर पर पिस्तौल सटाकर गोली मार दी. इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया उन्होंने तुरंत सरेंडर भी कर दिया और इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. तो वहीं अब पुलिस ने अतीक अशरफ हत्याकांड मामले में कई खुलासे किए हैं इस वारदात में तीन नहीं बल्कि 5 लोग शामिल थे 3 ज्ञात और 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस बाकी दो अज्ञात आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.


एफआईआर में हुआ बड़ा खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में जो एफआईआर दर्ज 37/2023 किया गया है. उसमें तीन नामजद और 2 अज्ञात आरोपी शामिल है पुलिस का यह भी कहना है कि यह तीनों आरोपी अपना नाम फेमस करना चाहते थे.

चेहरा बदलकर की हत्या

अतीक और अशरफ को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान दोनों की हत्या कर दी गई थी वही आज दोनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अतीक और अशरफ पर हमला करने वाले हमलावरों ने मीडिया कर्मी का भेष बदलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। वहीं, सूत्रों के मुताबिक अभी तक 3 हमलावर गिरफ्तार हो चुके हैं.

नाराज है सीएम योगी आदित्यनाथ

अतीक और अशरफ हत्याकांड से सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने यह भी अपील की है कि जनता अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें अतीक और अशरफ के मर्डर के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT