पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी पर रोक, ममता बनर्जी ने लिया एक्शन

फिल्म 'द कैरेल स्टोरी' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है.

  • 190
  • 0

फिल्म 'द कैरेल स्टोरी' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि फिल्म पर बैन लगाकर पश्चिम बंगाल जैसा राज्य इस तरह का अन्याय कर रहा है. ममता बनर्जी के राज्य की एक बच्ची की हत्या कर दी गई. जिस तरह से बेटी को घसीट कर ले जाया गया वो दृश्य शर्मनाक है.

विवादों में घिर गई केरला

बता दें कि रिलीज से पहले ही बॉलीवुड फिल्म 'द केरला स्टोरी' विवादों में घिर गई थी. अदा शर्मा की इस फिल्म का जब से ट्रेलर आया है तभी से फिल्म को लेकर बवाल मच गया है. मामला कोर्ट तक पहुंचा, फिर भी फिल्म को लेकर बवाल खत्म नहीं हुआ. हालांकि हंगामे के बीच फिल्म ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है.

राज्य की कानून व्यवस्था

'द केरला स्टोरी' की रिलीज के दो दिन बाद तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाने से साफ मना कर दिया है. तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने रविवार को ऐलान किया कि रविवार से पूरे राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी जाएगी. इस बड़ी घोषणा के पीछे की वजह बताते हुए एसोसिएशन ने कहा कि फिल्म राज्य की कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT