होम लोन लेने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल, फॉलो करें ये महत्वपूर्ण टिप्स

वैसे तो होम लोन लेना काफी आसान काम है लेकिन होम लोन चुकना उतना ही कठिन काम है। ऐसे में आप सभी लोगों को काफी सोच समझकर होम लोन की प्लानिंग करें। तो चलिए आज हम आपको होम लोन लेते समय ध्यान रखने वाली जरूरी बाते बताते है।

  • 1244
  • 0

हर किसी इंसान की जिंदगी की एक ख्वाहिश होती है। उसका खुद का एक घर जरूर हो। ताकि वह अपने बुढ़ापे में उस घर में अपना जीवन व्यतीत कर सकें।लेकिन आजकल के माहौल में बढ़ते खर्च की वजह से सेविंग करना थोड़ा मुश्किल काम है। ऐसे में कई लोग अपना घर लेने के लिए होम लोन की सुविधा अपनाने है। वैसे तो होम लोन लेना काफी आसान काम है लेकिन  होम लोन चुकना उतना ही कठिन काम है। ऐसे में आप सभी लोगों को काफी सोच समझकर होम लोन की प्लानिंग  करें। तो चलिए आज हम आपको होम लोन लेते समय ध्यान रखने वाली जरूरी बाते बताते है।  

- होम लोन लेते समय आप लोग स्वयं अपनी क्षमता को आंके। जिससे आपको आसानी से पता चल सकता है कि आपके परिवार और आपकी वित्तीय स्थिति कैसे है और क्या आप समय पर पूरा होम लोन खत्म कर पाएंगे? जिससे आपकी समस्या खत्म हो सकती है। 

- होम लोन को वापस चुकाने की अवधि भी काफी महत्वपूर्ण विषय है। वैसे आमतौर पर होम लोन अधिकतम 30 सालों के लिए उपलब्ध होता है और अगर आप लंबे समय बाद होम लोन को वापस करने का चुनाव करते हैं तो आपको आप पर मासिक किस्त का भार कम पड़ता है। इसलिए इसका चुनाव आप अपनी आर्थिक क्षमता के आकलन के बाद करें।

- आप लोग किसी भी संपत्ति को खरीदने से पहले ही होम लोन के लिए अप्लाय कर दीजिये। जिससी अगर आपने कोई प्रॉपर्टी शॉर्टलिस्ट कर ली और आपको उस संपत्ति के हिसाब से लोन नहीं मिल पाया तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

- अगर आप लोग होम लोन ले रहे हैं तो आपको बीमा कवर जरूर लेना चाहिए। क्योंकि यह किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपके परिजनों को बेघर होने से बचा सकता है। इसके साथ ही साथ अगर आपके साथ में कोई दुर्घटना हो जाता है उस स्थिति में  भीआपके होम लोन की मासिक किस्त भी माफ़ हो जाती है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT